रील क्वीन की हैवानियत: इंस्टा फेम के पीछे छुपा खौफनाक खेल, दुपट्टे से पति की हत्या और CCTV में कैद हो गई साजिश
हरियाणा की रील क्वीन रवीना पर अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या का आरोप है. दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई और पूरी साजिश CCTV में कैद हो गई. इंस्टा फेम के पीछे छिपा खौफनाक सच अब सामने आ चुका है.

यूपी न्यूज. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच पूरी भी नहीं हुई है और हरियाणा से एक और खबर आई है. यहां इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया. बताया जा रहा है कि पति ने महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.
क्या है कहानी
इस हत्याकांड में तीन किरदार हैं. पहली रवीना है, जो इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय है और रील बनाने की शौकीन है. सोशल मीडिया पर उसके 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह रेवाड़ी की रहने वाली है. दूसरा किरदार हांसी के प्रेमनगर का रहने वाला सुरेश है, जो यूट्यूबर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह रवीना का प्रेमी है. तीसरा रवीना का पति प्रवीण है, जो 35 साल का है. वह पुराना बस स्टैंड इलाके में गुजरों की ढाणी का रहने वाला था.
पति ने जब उसे मौज-मस्ती करते देखा तो उसका घोंट दिया गला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना और सुरेश काफी समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे. 25 मार्च को प्रवीण ने दोनों को घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. खबर है कि इसके बाद तीनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण का दुपट्टे से गला घोंट दिया. इस हमले में प्रवीण की मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली रील एन्थूजिएस्ट
रवीना को रील बनाने का बहुत शौक था. खास बात यह है कि उनके इस शौक पर उनके परिवार को सख्त ऐतराज था और खबरें हैं कि इस वजह से उनकी प्रवीण से कई बार लड़ाई भी हुई थी. यूट्यूब पर उनके वीडियो में कई नामी कलाकार भी नजर आ चुके हैं.
रील से रंगरलियां तक कैसे पहुंचा मामला
सोशल मीडिया भी वह माध्यम बना जिसके जरिए रील फिल्मों की शौकीन 32 वर्षीय रवीना की मुलाकात सुरेश से हुई. इंस्टाग्राम पर संपर्क होने के बाद करीब डेढ़ साल तक दोनों ने साथ में कंटेंट तैयार किया. इस पर भी प्रवीण आपत्ति जताता था. फिलहाल दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. इस दौरान रवीना और सुरेश ने हत्या से जुड़े कई राज उगले हैं.
रवीना की सनक ने खोली पोल
पति की हत्या के बाद भी रवीना का व्यवहार सामान्य बना रहा। जब परिवार ने प्रवीण के बारे में पूछताछ की, तो उसने अनभिज्ञता का दावा किया। रात 2:30 बजे, उसने सुरेश के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और उसे नाले में फेंक दिया।
ड्राइवर और रवीना की करतूत सामने आई
सीसीटीवी में उनकी करतूत कैद हो गई है. इसमें दिख रहा है कि प्रवीण का शव बीच में रखा है, ड्राइवर ने हेलमेट पहना हुआ है और रवीना ने अपना चेहरा ढका हुआ है. करीब दो घंटे बाद वे उसी बाइक पर पीछे बैठकर लौटती दिख रही हैं. हालांकि, शव गायब था. दोनों ने प्रवीण का शव घर से करीब 6 किलोमीटर दूर दिनौद रोड पर नाले में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने 28 मार्च को सड़ी-गली हालत में शव बरामद किया.