'सीएम योगी दें जवाब', बहराइच हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने साधा BJP पर निशाना

Bahraich Violence: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल वाराणसी पहुंचे और बहराइच की घटना पर प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहराइच में जो हुआ, वह बहुत दुखद है और इसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार जिम्मेदार है.

Dimple Kumari
Dimple Kumari

Bahraich Violence: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल वाराणसी पहुंचे और बहराइच की घटना पर प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहराइच में जो हुआ, वह बहुत दुखद है और इसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार जिम्मेदार है.

श्यामलाल पाल ने कहा कि बहराइच की घटना प्रशासन की लापरवाही को दिखाती है. जबकि सरकार "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" जैसे नारों का प्रचार करती है और अच्छे कानून व्यवस्था का दावा करती है, असल में प्रदेश में गुंडाराज कायम है. बीजेपी विकास के मुद्दों पर काम करने में असफल है.

योगी सरकार पर साधा निशाना

आगे उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा बुलडोजर, एक देश, एक चुनाव या वक्फ बोर्ड की बात करती है, लेकिन जनता के असली मुद्दों से उसका कोई लेना-देना नहीं है. युवाओं को इस समय रोजगार की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन सरकार इससे ध्यान भटका रही है. समाजवादी पार्टी हमेशा भाईचारे और सबके हक की आवाज उठाती रहेगी.

सपा ने मांगा जवाब

श्यामलाल पाल ने कहा कि बहराइच की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुद सामने आकर जवाब देना चाहिए. समाजवादी पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और इसकी लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भय का माहौल है और बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान सभी धर्म और जातियों के लोगों को पढ़ने और आगे बढ़ने का अधिकार देता है, लेकिन बीजेपी सरकार इसे लागू नहीं कर पा रही है.

calender
15 October 2024, 12:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो