Election 2024: नोएडा में सनी लियोन का ये रेस्टोरेंट दे रहा वोटर्स को तगड़ा डिस्काउंट

Lok sabha Election 2024: दिल्ली NCR से सटे इलाके यानी नोएडा में कल यानी 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में वोट डालने वालों को डेमोक्रेसी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Lok sabha Election 2024: दिल्ली NCR से सटे इलाके यानी नोएडा में कल यानी 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में वोट डालने वालों को डेमोक्रेसी डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसके चलते लोग अधिक से अधिर वोट देने जाएं इसके लिए कुछ स्पेशल ऑफर मिल रहे हैं. दरअसल नोएडा के रेस्तरां और हॉस्पिटल 26 और 27 अप्रैल को स्पेशल ऑफर दे रहे हैं. जिसमें वोटर अपनी स्याही वाली उंगली दिखाकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रेस्तरां में 20 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.  इसे "डेमोक्रेसी डिस्काउंट" का नाम दिया गया है.  

नोएडा में वोटर्स को छूट देने वाले रेस्टोरेंट्स की सूची में देसी वाइब्स, काफिया, आई सैक्ड न्यूटन, डी वैलेंटिनों कैफे, नोएडा सोशल, गेटाफिक्ट, ओस्टरिया, चिका लोका, एक बार नोएडा, ज़ीरो कोर्टयार्ड गार्डन गैलेरिया, डर्टी रैबिट, बेबी ड्रैगन, ट्रिपी टकीला, कैफे दिल्ली शामिल हैं। एनआरएआई के अनुसार, हाइट्स, चिंग सिंह, पासो नोएडा, मोइरे कैफे एं.ड लाउंज, द बीयर कैफे, स्काई बाय स्वैगथ, 'इम्परफेक्टो और द पटियाला किचन भी लिस्ट में शामिल हैं.

इसके लिए आपको सिर्फ वोटिंग स्याही लगी अपनी उंगलियां दिखानी होगी और रेस्टोरेट्स आपको डिस्काउंट दे देंगे. इसके लिए किसी तरह का कोई दूसरा आईडी प्रूफ या वोटिंग कार्ड की जरुरत भी नहीं पड़ेगी. हाथ पर लगी वोटिंग स्याही ही ऑफर लेने के लिए काफी है. 

नोएडा के सेक्टर 137 में फेलिक्स हॉस्पिटल ने स्वस्थ भारत के लिए वोट मिशन के तहत मतदाताओं को फुल बॉडी चेकअप करवाने पर छूट दे रहे हैं. फेलिक्स हॉस्पिटल के CEO और चेयरमैन डॉ डी के गुप्ता का कहना कि वोटर्स सिर्फ उंगली पर लगा निशान दिखाकर  6,500 रुपये में फुल बॉडी चेकअप करवा सकते हैं. ये ऑफर 26 से 30 अप्रैल तक है.

calender
25 April 2024, 04:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो