अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह का शव मिलने से सनसनी, कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक बड़ी खबर आई है. यहां एडीएम कानून व्यवस्था, सुरजीत सिंह, संदिग्ध हालात में मृत पाए गए हैं. उनकी लाश उनके कमरे में मिली है, जो सुरसरी कॉलोनी, सिविल लाइन में है. अभी तक उनकी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं. मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं. मामले की जांच जारी है.
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक बड़ी खबर आई है. यहां एडीएम कानून व्यवस्था, सुरजीत सिंह, संदिग्ध हालात में मृत पाए गए हैं. उनकी लाश उनके कमरे में मिली है, जो सुरसरी कॉलोनी, सिविल लाइन में है. अभी तक उनकी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं. मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं. मामले की जांच जारी है.
एडीएम सुरजीत सिंह कोतवाली नगर के सुरसरी कॉलोनी में रहते थे. उनके कमरे की फर्श पर चारों तरफ खून फैला हुआ था. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कोई बयान देने को तैयार नहीं है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
मौत के कारणों की जांच
एडीएम सुरजीत सिंह कोतवाली नगर के सुरसरी कॉलोनी, सिविल लाइन में रहते थे. उनके घर के एक कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ मिला है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं कह रही है और मौत के कारणों की जांच कर रही है. यह घटना सुबह 9:30 बजे के आसपास हुई, जिससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
कानपुर में रहता है एडीएम का पूरा परिवार
जानकारी के अनुसार, एडीएम का पूरा परिवार कानपुर में रहता है. उन्होंने खाना बनाने के लिए एक मेड रखी थी. गुरुवार सुबह जब मेड खाना बनाने आई, तो उसने एडीएम का शव देखा और चीख पड़ी. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
सांसद अवधेश प्रसाद एडीएम के घर पहुंचे
सांसद अवधेश प्रसाद भी सुरसरि कॉलोनी पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने मीडिया से कहा, "यह घटना बहुत दुखद है. सुरजीत एक अच्छे अधिकारी थे और जनता में लोकप्रिय थे."