Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत 5 लोगों की मौत, 4 साल की बच्ची हुई घायल

Shahjahanpur Road Accident: शाहजहांपुर-हरदोई हाईवे पर दिलावरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती और 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 4 साल की बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों ने अपनी जानें गवा दी

Shahjahanpur Road  Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों ने अपनी जानें गवा दी। सेहरामऊ दक्षिण थाना क्षेत्र के पास दिलावरपुर गांव के पास हरदोई – शाहजहांपुर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह करब 4 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मर दी टक्कर इतनी जोरदार हुई कि मौके पर ही पांचों की मौत हो गई जबकि इस हादसे के दौरान एक 4 साल की बच्ची घायल हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे। उस वक्त हरदोई के शाहाबाद से घर की और लौट रहे थे। 

जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर से शाहाबाद के दलेलनगर निवासी श्याम सिंह की बेटी गुड्डी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी कराने के बाद सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकल लिए।

उसी दौरान रास्ते में शुक्रवार सुबह सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही हादसे के दौरान 4 साल की मासूम बच्ची घायल हो गई। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मत गया लोगों की भारी संख्या ने रोड़ को जम कर दिया। वहां मौजूद लोगों में से किसी एक शख्स ने तुरंत पुलिस को इस मामले में जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही 4 साल की बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मृतकों की पहचान गांव सलेमपुर निवासी रघुवीर उम्र 28 वर्ष, पत्नी ज्योति उम्र 25 वर्ष, बेटा कृष्ण उम्र 5 साल, अभी 3 साल और साली जूली उम्र 35 साल उसकी बेटी आराध्या 4 उम्र 4 वर्ष, शाहाबाद के दलेलनगर निवासी श्याम सिंह की बेटी गुड्डी की शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे।

calender
23 June 2023, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो