शाहजहांपुर: मालिक ने लगाया नौकर पर चोरी का इल्ज़ाम और दे डाली तालिबानी सजा, नौकर की मौत

शाहजहांपुर के एक शख्स ने अपने ही यहाँ काम करने वाले नौकर पर चोरी का इल्ज़ाम लगाया और फिर 7 गुंडों के साथ डंडों से पीटा, जब इससे में मन नहीं भरा तो दे डाले बिजली के झटके

हाइलाइट

  • अपने नौकरों को बांधा जिसके बाद जंजीरों से लटकाया और कोड़ों से बेरहमी से पीटा। इतना सब करने के बाद भी जब शख्स का मन नहीं भरा तो उसने सभी नौकरों को बिजली का करंट लगा दिया।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शख्स ने क्रूरता की साड़ी हदें पार कर दी है। जहाँ मालिक ने अपने नौकरों पर चोरी का इल्ज़ाम लगाया और तालिबानी सज़ा दे डाली। जिसे सुनकर भी रूह कांप जाती है। आरोप यह है की पहले मालिक ने अपने नौकरों को बांधा जिसके बाद जंजीरों से लटकाया और कोड़ों से बेरहमी से पीटा। इतना सब करने के बाद भी जब शख्स का मन नहीं भरा तो उसने सभी नौकरों को बिजली का करंट लगा दिया। क्रूर मालिक ने अपने 7 गुंडों के साथ मिलकर नौकरों को इतना टॉर्चर किया जिसमें से एक शख्स की मौत भी हो गयी। इस भयानक दृश्य का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

मालिक के साथ उसके गुंडों ने भी डंडों से पीटा 

 इस वीडियो में सभी गुंडे मृतक नौकर को एक पॉल के सहारे बांधकर डंडे से पीटते जा रहें हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ पुलिस हरकत में आ गयी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल ही एक्शन लिया और आरोपी मालिक और उसके 7 गुंडों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर 3 ओर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की यह जानकारी शहर के ही मोहल्ला अजीजगंज में रहने वाले मृतक जिसका नाम शिवम उर्फ़ अंशुल बताया जा रहा है उसके घर वालों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर जाकर अपनी जाँच शुरू कर दी है। 

11 अप्रैल 2023 को मंगलवार के दिन सूरी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर शिवम उर्फ़ अंशुल को उसके मालिक बंकिम सूरी ने चोरी का इल्ज़ाम लगाकर तालिबानी सज़ा दे डाली। उसको अपने 7 गुंडों के साथ डंडे से इतना पीटा की उसको मौत के घाट उतार दिया। पहले कन्हैया हौजरी के यहाँ जंजीरों से लटकाया फिर उसको डंडे से सबने खूब पीटा फिर उसके बाद जब मन को शांति नहीं मिली तो करंट के झटके दे डाले जिससे उसकी मौत हो गयी।  पुलिस ने मालिक और उसके 7 गुंडों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है पर 3 अन्य आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया।  


 

calender
15 April 2023, 12:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो