Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव से पहले 'शिवपाल यादव' की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा- तरक्की, खुशहाली और...
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की भी वोटिंग के बीच पहली प्रतिक्रिया देखने को मिली है, उन्होंने जनता से वोट डालने की अपील की है.
हाइलाइट
- घोसी उपचुनाव में वोटिंग हुई शुरू
- शिवपाल यादव ने लोगों से की वोट डालने की अपील
Ghosi Bypoll: उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव में वोटिंग सुबह करीब सात बजे से शुरू हो गई थी, जो कि शाम छह बजे तक चलेगी. प्रदेश चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि शाम छह बजे तक मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की भी वोटिंग के बीच पहली प्रतिक्रिया देखने को मिली है, उन्होंने जनता से वोट डालने की अपील की है.
तरक्की और खुशहाली के लिए वोटिंग करे: शिवपाल
सोशल मीडिया के माध्यम से शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि, मैं घोसी के सभी सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. आपका एक-एक मत लोकतंत्र की ताकत है. तरक्की, खुशहाली व घोसी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना स्पष्ट, सार्थक, निष्पक्ष और निर्णायक मत डालने जरूर जाएं.
मैं घोसी के सभी सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं। आपका एक-एक मत लोकतंत्र की ताकत है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) September 5, 2023
तरक्की, खुशहाली व घोसी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना स्पष्ट, सार्थक, निष्पक्ष और निर्णायक मत डालने जरूर जाएं।
लोकतंत्र में लोग बड़ी संख्या में करें भागीदारी
वहीं, ट्विट कर डिंपल यादव ने कहा कि मैं घोसी के सभी सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करती हूं. आपका एक-एक मत लोकतंत्र की ताकत है. तरक्की, खुशहाली व घोसी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना स्पष्ट, सार्थक, निष्पक्ष और निर्णायक मत डालने जरूर जाएं.
चुनाव आयोग ने की पूरी तैयारी
बता दें कि उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में है, वहीं 4,30,394 मतदाता के हाथों में इन उम्मीदवारों का भाग्य है. निष्पक्ष और सकुशल वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने वोट करवाने की तैयारी पूरी कर ली है. 239 मतदान केंद्रों पर 455 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. उपचुनाव में करीब 2002 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्युटी तैनात की गई है. साथ ही 200 के करीब अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है.