Ram Mandir: 'श्रीराम जितने तुम्हारे हैं, उतने हमारे हैं....' मुस्लिम समाज ने भी किया मंदिर का स्वागत, सड़कों पर लगा जमावड़ा
Ramlala Pran Pratishtha: आज हिंदुओं की आस्था के 500 सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस मौके पर अयोध्या में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है.
Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा का दिन है और 500 सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस मौके पर सभी धर्मों के लोग के राम लला का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं. अयोध्या में दिवाली का जैसा माहौल बना हुआ है. राशिद अरफी कहते हैं कि मेरे दिल की धड़कन हैं, मेरी आंख के तारे हैं. उन्हें अपना समझकर पास में रख लेना भगवान राम जितने आपके हैं, उतने ही हमारे भी हैं.
राममय में हुआ पूरा भारत!
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राशिद कहा कि उनके साथ में रहने वाले लोग आह्लादित नहीं बल्कि हर आस्थावान अभिभूत है. बता दें कि रविवार के दिन राम भक्तों ने मंदिर की तरह सड़क, घर और गलियां सजा रहे थे. जैसे ही कुछ लोग एक साथ इकट्ठा हा जाते तो वहां राममय माहौल बनता जिसके बाद राम के नारे लगाने जाते. आम लोगों के फेस को देखने पर पता चला रहा है कि आज का दिन उनके लिए कितना महत्वपूर्ण होने जा रहा है.
आज का दिन दिवाली की तरह
देश के ज्यादातर घरों में राम का झंडा और लाइटें लगी हैं, कुछ लोग तो दिवाली की तरह उत्सव मना रहे हैं. गलियों को श्रीराम के उद्घोष के साथ सजा भी रहे हैं. आम लोग यह भी मान रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति थी इसलिए इस सदीं में राम मंदिर बनता हम देख रहे हैं. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत की ताकत का अहसास कराकर दिखा दिया. ऐसा माहौल पूरे देश में बना हुआ है. आम लोगों को इस बात का मलाल है कि वह आज की अयोध्या क्यों नहीं हैं... लेकिन उनका मानना है कि वह अपने आसपास के मंदिरों में ही राम ज्योति जलाकर भगवान श्रीराम का स्वागत करेंगे.