SP- BSP और कांग्रेस ने युवाओं के हाथों में तमंचे पहुंचाए, हमने टैबलेट- प्रतापगढ़ में बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में धुआंधार प्रचार कर रहे है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद, प्रतापगंढ़, जौनपुर में जनसभाओं को संबोधित किया है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में धुआंधार प्रचार कर रहे है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद, प्रतापगंढ़, जौनपुर में जनसभाओं को संबोधित किया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश सीएम योगी का वाराणसी और गोरखपुर में कार्यक्रम है।

पीटीआई के मुताबिक, मुरादाबाद में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'आजादी के बाद 55-60 सालों तक देश में शासन करने वाले लोगों ने जो विकास का कार्य नहीं किया वो कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल 9 साल में पूरा करके दिखाया हैं। उन्होंने कहा कि "मुरादाबाद आज पूरी तरह बदल चुका है, आज मुरादाबाद को एक साथ कई उपाधियां मिल रही हैं, पीतल नगरी आज फिर से अपने पुराने वैभव को प्राप्त कर चुकी है। पीतल नगरी आज देश के एक्सपोर्ट का हब बन चुकी है।"

प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने कहा  'सपा, बसपा और कांग्रेस ने युवाओं के हाथों में तमंचे पहुंचाए थे हमने कहा तमंचा नहीं आज के युवा के हाथ में टैबलेट होना चाहिए। टैलेंट को तकनीक के साथ जोड़कर हम अपने युवा को स्मार्ट बनाएंगे।

जौनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आजादी के बाद इस धरा ने अनेक विद्वान दिए हैं लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब जौनपुर की पहचान भाई बहन की पार्टी और बुआ बबुआ की पार्टी ने बर्बाद करके जौनपुर के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था।'

calender
01 May 2023, 07:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो