Gyanvapi Survey: आज भी जारी रहेगा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, सुरक्षाकर्मी किए गए तैनात

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज आठवां दिन है. बीते दिन भी सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक सर्वे चला.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • सर्वे का आज 8वां दिन
  • बीते दिन सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक सर्वे चला

Gyanvapi Survey: बीते दिन एएसआइ ने ज्ञानवापी के परिसर का सर्वे सुबह आठ बजे से शाम शाम पांच बजे तक किया. सर्वे आज आठवे दिन भी जारी रहेगा. ज्ञानवापी को लेकर अदालत में 11 अगस्त को आम नागरिकों को इस केस में पक्षकार बनने, एप्लीकेशन या फिर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया है. सिविल जज (सीनियर डिवीजन) ने आदेश जारी कर कहा कि ''संजय कुमार द्वारा दायर प्रतिनिधि वाद में किसी भी शख्स को कोई एप्लीकेशन , ऑब्जेक्शन और पक्षकार बनना है तो अदालत में व्यक्तिगत अथवा वकील के ज़रिए मौजूद रहकर अपना पक्ष रख सकता है.''

इसके साथ ही सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में प्रतिनिधि वाद दायर किया है, इसको को दायर करने वालों में संजय कुमार रस्तोगी, नवीन कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह व अखंड प्रताप सिंह शामिल थे. जिसमें ज्ञानवापी परिसर में बने मां श्रृंगार गौरी, आदि विश्वेश्वर सहित देवी देवताओं के दर्शन-पूजन की मांग की गई.

आज भी जारी रहेगा सर्वे

ज्ञानवापी परिसर का सर्वे आज भी जारी रहेगा. बीते दिन एएसआइ ने ज्ञानवापी के परिसर का सर्वे सुबह आठ बजे से शाम शाम पांच बजे तक किया. इसके साथ ही ज्ञानवापी को लेकर अदालत में 11 अगस्त को आम नागरिकों को इस केस में पक्षकार बनने, एप्लीकेशन या फिर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया है.

सर्वे को देखते हुए ज्ञानवापी के चारों तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए, ताकि कोई भी फोटो या वीडियो ना ले सके. सर्वे की पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चली इसके भाद नमाज़ के लिए सर्वो को दो घंटे के लिए रोक दिया गया. दूसरे चरण का काम दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला. इसमें दोनों ही पक्ष के लोग शामिल थे.

calender
11 August 2023, 06:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो