दुल्हन के धरे रह गए शादी के अरमान, सुहागरात पर करीब आते ही घबराया दुूल्हा, भाई के साथ बनाने को कहा सबंध

हर लडकी अपने शादी के सपने सजाती है.लेकिन क्या होगा जब उसकी शादी एक ऐसे लडके से हो जाए जो उसे खुश ही ना कर सके. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला यूपी के राय बरेली से सामने आया है.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

हर लडकी अपने शादी के सपने सजाती है.लेकिन क्या होगा जब उसकी शादी एक ऐसे लडके से हो जाए जो उसे खुश ही ना कर सके. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला यूपी के राय बरेली से सामने आया है. जहां एक लड़की की शादी होती और जब वो अपने ससुराल पहुंचती है तो उसे अपने पति के सच्चाई का पता चलता है.  दरअसल लड़की जब अपने सुहागरात पर अपने पति के पास जाती है तो वह घबरा जाता है और अपने भाई को कमरे में भेज देता है. इसके बाद जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला मामला है. तो आइए आपको विस्तार से बताते है कि आखिर मामला क्या है. 

ये मामला बरेली के बिथरी चैनपुरी का है जहां एक दुल्हन अपने सुहागरात वाले दिन जब दुल्हे के करीब जाती है तो दुल्हा घबरा कर उससे दूर चला जाता है. ये सिलसिला लगातार कई दिनों तक चलता रहता है.  कुछ दिन बाद उसके पति की असलियत पता चली. उसका पति नपुंसक था, ससुराल वालों ने ये बात छिपाई थी. पीड़िता ने जब इस बारे में ससुराल वालों से कहा तो वह मारपीट करने लगे. पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसने पति से संबंध बनाने के लिए कहा तो वह अपने भाई को कमरे में ले आया और उसी के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. हांलाकि महिला ने देवर के साथ संबध नहीं बनाया. 

इसके बाद महिला अपने घर आ गई और अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई. बाद में पति ने उसे अपने इलाज की बात कहकर वापस ससुराल ले आया. जिसके बाद महिला ने अपने पति का चकअप करवाया जिसमें पता चला उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है. जब महिला इलाज करवाने को कहती तो ससुराल वाले भड़क गए और उससे 1 लाख रुपए अपने घर से मांगने को कहा. इसके साथ ही महिला के साथ काफी मारपीट भी हुई. महिला ने इसकी शिकायत कर पुलिस को दे दी. 

Topics

calender
02 May 2024, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो