UP Family in Pakistan: उत्तर प्रदेश का ये परिवार लगभग दो सालों से पाकिस्तान में फंसा हुआ है. यह परिवार वहां कई समस्याओं का सामना कर रहा है और अब वे भारत सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं. यो लोग अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने पाकिस्तान गए थे. इस दौरान उनके वीजा को लेकर कुछ समस्या हो गई. जिसके चलते वह वहां फंस गए हैं. इधर माजिद की मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तो आइए आपको बताते है पूरा मामला
ये पूरा ममाला रामपुर का है. जहां के रहने वाले माजिद हुसैन की साल 2007 में पाकिस्तान की ताहिर जबीन से शादी हुई थी. ताहिर को लॉन्ग टर्म वीजा मिल गया था. जिसके बाद वो आराम से अपने पति के साथ भारत में रह रही थी. इस बीच दोनों के तीन बच्चे हुए. सबकुछ एकदम ठीक-ठीक चल रहा था. इसी बीच पाकिस्तान में ताहिर के भाई की शादी तय हो. जिसके बाद उसे मायके जाने का मन हुआ.
जिसके चलते उनका परिवार साले की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी और तीनों बच्चों को लेकर पाकिस्तान चला गया. लेकिन, इसके बाद से वो वापस भारत नहीं आ पा रहा है. माजिद की मां ने बताया कि उनकी नंद चाहती थी कि उसके बेटे की शादी पाकिस्तान से हो, जिसके बाद उन्होंने बेटे की शादी पाकिस्तान में कर दी थी.
कई सालों बाद साल 2022 में उनकी बहू के भाई की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए माजिद परिवार के साथ गया था, लेकिन इस दौरान उनके वीज़ा के दो दिन निकल गए और वो वहीं अटक गए. मां ने कहा कि वो लगातार वापस आने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, उनका वीजा नहीं हो पा रहा है.
माजिद हुसैन की मां का कहनाा है कि अक्टूबर महीने में उनके बेटे को पाकिस्तान गए दो साल हो जाएंगे. वो पाकिस्तान में बहुत परेशान हैं और भारत वापस आना चाहता है. वो कहता है कि मैं यहां फंस गया हूं मुझे वापस बुला लो. मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा और बहू जल्द से जल्द घर वापस आ जाए. उन्होंने भारत सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है.
First Updated : Monday, 12 August 2024