Kushinagar News: कुशीनगर में बड़ा हादसा, आधी रात झोपड़ी में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
UP: कुशीनगर इलाके में देर रात दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । दरअसल, जब घर में पूरा परिवार सो रहा था तब अचानक भीषण आग लग गई जिसमें एक महिला सहित पांच बच्चे आग से में जलने से मौत हो गई।
Up News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आधी रात को रूह कंपा देना वाली घटना सामने आई है। रामकोला कस्बे में झोपड़ी में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत बच्चें की आय़ु एक से 10 वर्ष के बीच में है। सभी लोग एक साथ सोए हुए थे। वही आग की घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थलपर पहुंचे और राहत बचाव का कार्य शुरु किए हालांकि तब तक वो लोग दम तोड़ चुके थे।
एसपी जयसवाल ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है,हालांकि अब तक आग लगने का पता नहीं चल पाया है। एसपी जयसवाल ने आगे बताया कि इस घटना में पति सुरक्षित है उसने भाग कर आग से अपनी जान बचाई।
क्या है मामला-
दरअसल, कुशीनगर जिले के रामकोला गांव वार्ड संख्या दो उदर्हा के नवमी प्रसाद रात 10 बजे खाना खाकर परिवार व बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 1 बजे तेज चिल्लाने की आवाज आई तो बाहर निकलने के बाद देखा नवमी की झोपड़ी आग से जल रही है। घटना की खबर पुलिस व दमकल विभाग तक पहुंची जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे। दमकल विभाग ने नवमी की पत्नी संगीता, पुत्र अंकित (10 वर्ष) पुत्री लक्ष्मीना (09 वर्ष) रीता (03वर्ष), गिता (02 वर्ष) व बाबू को बाहर निकाला और तुरंत एंबुलेंस से इन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया है कि आग इतना भीषण लगा था कि घर से अंदर बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला। नवमी के पिता बगल के झोपड़ी में सोए हुए थे, उन्होंने ने ही आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों की दी।