UP: अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन माफिया घोषित

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। लेकिन हर बार वह चकमा देने में सफल हो रही है। इस बीच अब प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता को माफिया घोषित कर दिया है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। लेकिन हर बार वह चकमा देने में सफल हो रही है। इस बीच अब प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता को माफिया घोषित कर दिया है प्रयागराज में दर्ज हुई एक FIR में पुलिस ने शाइस्ता परवीन को माफिया बताया है।

पुलिस शाइस्ता की तालाश में है। उमेश पाल मर्डर केस में शाइस्ता आरोपी है। यूपी पुलिस शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही लेकिन अभी वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

प्रयागराज माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत शूटर साबिर की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस कौशांबी-प्रयागराज के कछार इलाके में छापेमारी कर रही है।

प्रयागराज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 'पूर्व सांसद अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने के लिए 'द सज्जाद मुगल' ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के बाद प्रयागराज के साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है'।

Topics

calender
08 May 2023, 12:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो