UP Board Exam Date 2024: यूपी बोर्ड की 10वी और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

UP Board Exam Date 2024: यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने साल 2024 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

UP Board Exam Date 2024: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. अगले साल यानी साल 2024 में यूपी बोर्ड की परीक्षा लोकसभा चुनाव से पहले ही हो जाएगी. 10 वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं एक साथ यानी 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी जो 9 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा के पहले दिन यानी 22 फरवरी को हिंदी के प्रश्न पत्र से हाईस्कूल और सैन्य विज्ञान के प्रश्न पत्र से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी.

आपको बता दें कि, निर्वाचन आयोग ने सभी परीक्षा बोर्ड से परीक्षा को लेकर शेड्यूल मांगा था. जिसके बाद यूपी बोर्ड ने 9 मार्च तक परीक्षाएं पूरी करने का शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा के डेटशीट जारी होने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि, लोकसभी की अधिसूचना 9 मार्च के बाद ही जारी होगी.

दिलचस्प बात यह है कि, इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी कम हो गए हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जानकारी देते हुए कहा कि, साल 2024 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है. उन्होंने कहा कि, हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है.

वहीं इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है.अगर पिछले साल की बात करें तो साल 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था.

calender
07 December 2023, 05:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो