UP Corona Update : लखनऊ और नोएडा में निकले कोरोना के मरीज, कई लोग हुए पॉजिटिव

UP Corona Update : उत्तर प्रदेश समेत कुछ इलाकों में कोरोना के मरीज पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ते जा रहा हैं . एक बार फिर से कोरोना का डर लोगों को सता रहा है. जानें अब तक के नए मामले?

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मरीज. 
  • टेस्ट होने के 3 दिन बाद पॉजिटिव निकली महिला.

UP Corona Update: कोरोना की महामारी एक फिर से दुनियाभर में फैल रही है. कोरोना संक्रमण की तीन लहरों से दुनियाभर में मची तबाही के बाद लोगों ने कुछ राहत भरी सांस ली लेकिन फिर से अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहा है. इस नए सब वेरिएंट JN.1 के अब तक 40 देशों में केस सामने आ चुके हैं. भारत में फिलहाल कोविड संक्रमण के 2300 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. इसमें नए सब वेरिएंट jN.1 के 21 मामले हैं.

लखनऊ में कोरोना के मरीज की एंट्री

यदि उत्तर प्रदेश के बात करें तो यहां पर कुछ ही इलाकों में कोरोना के मरीज निकले हैं. गुरुवार को लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब होने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया. टेस्ट रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिससे अब तक लखनऊ में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है.

राज्य के गाजियाबाद और नोएडा में पहले से ही कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और मरीजों पर नजर रखी जा रही है. जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वो लखनऊ के आलमबाग की रहने वाली है.

टेस्ट होने के 3 दिन बाद पॉजिटिव निकली महिला

यहां श्रंगार नगर इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिला संक्रमित पाई गई है. महिला के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला एक हफ्ते पहले ही थाइलैंड से लखनऊ आई है. 75 साल की महिला को सर्दी और बुखार होने पर कोरोना टेस्ट कराया गया. टेस्ट होने के तीन बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मरीज 

लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के अभी कुछ ही मामले सामने आए हैं. लेकिन बाकी देशों के बाद करें तो वहां पर कोरोना के मरीजों में लगातार बृद्धि देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नही हैं. उत्तर प्रदेश सभी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

calender
22 December 2023, 07:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो