UP: सीएम योगी को फ्रांस भेजे जाने की उठी मांग! सीएमओ ने किया ट्वीट, ओवैसी ने सीएम योगी पर साधा निशाना
Asaduddin Owaisi On CM Yogi: मुख्यमंत्री कार्यालय ने फ्रांस में हो रही हिंसा को लेकर ट्वीट कर कहा कि जब भी किसी विश्व के किसी देश में हिंसा या दंगे होते है तो दुनिया योगी मॉडल की तालाश करती है।
Asaduddin Owaisi On CM Yogi: एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने फ्रांस में जारी हिंसा पर उत्तर प्रदेश के सीएम कार्यालय के एक ट्वीट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। दरअसल, एक शख्स ने एक शख्स ट्वीट कर यूपी के मॉडल की तारीफ करते हुए सीएम योगी को फ्रांस भेजने की मांग की।
इसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा "भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखे हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं।" उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "झूठे एनकाउंटर, गैर-कानूनी बुलडोजर कार्यवाही और कमजोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है। योगी माडल का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था।"
भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ़ के इतने भूके हैं की किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं?! झूठे एनकाउंटर, ग़ैर-क़ानूनी बुलडोज़र कार्यवाही और कमज़ोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है। “योगी माडल” का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और… https://t.co/UV0S3jcWrB
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 1, 2023
एन जॉन कैम नाम के शख्स ने किया ट्वीट
प्रोफेसर एन जॉन कैम नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर कहा, "भारत को फ्रांस में दंगों की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवश्य भेजना चाहिए। वह 24 घंटे के भीतर ऐसा करेंगे।" बता दें कि प्रो. एन जॉन कैम ने ट्विटर पर खुद को एक वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट बताया। हालांकि, कुछ यूजर्स उनके इस अकाउंट पर संदेह जाहिर किया।
Whenever extremism fuels riots, chaos engulfs and law & order situation arises in any part of the globe, the World seeks solace and yearns for the transformative "Yogi Model" of Law & Order established by Maharaj Ji in Uttar Pradesh. https://t.co/xyFxd1YBpi
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 1, 2023
सीएम कार्यालय ने क्या कहा?
यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रो. एन जॉन कैम के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा, "जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में दंगा भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी की ओर से स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी योगी मॉडल को ढूंढती है।"
फ्रांस में हिंसा जारी
गौरतलब हो कि फ्रांस 27 जून को एक किशोर की मौत के बाद िंहंसा भड़क गई थी। पेरिस के उपनगर नानतेरे में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मी ने एक किशोर को गोली मार दी थी। इस घटना के विरोध में देशभर में तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है।