UP Holiday Calendar: योगी सरकार ने जारी किया 2024 के लिए कैलेंडर, यूपी में अगले साल कुल 56 सरकारी छुट्टियां

 UP Holiday Calendar: योगी सरकार ने साल 2024 के लिए सार्वजनिक, निर्बन्धित छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार अगले साल यूपी में 56 छुट्टियां रहेंगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

UP Holiday List: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने आने वाले साल यानी 2024 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. अलग-अलग कैटेगरी में सरकार ने कुल 56 छुट्टियों का ऐलान किया है. योगी सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, यदि कोई पर्व त्योहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरुषों की जन्म तिथि एक साथ एक तिथि दिवस को होते हैं तो ऐसी स्थिति में अलग से सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जाएगा.

वर्ष 2024 शक संवत 1945-1947 एवं विक्रम संवत 2080-2081 की समस्त सार्वजनिक अवकाशों की तिथियां निगोशिएबुल इन्स्टूमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन हैं.

इस पर्व पर रहेंगे सार्वजनिक अवकाश-

योगी सरकार ने मो. हजरत अली के जन्मदिन, गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि होलिका दहन, होली, गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर, डॉ. अंबेडकर के जन्म दिवस, रामनवमी, महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, ईदुज्जुहा, मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, ईद-ए-मिलाद-बारावफात, महात्मा गांधी जयंती, दशहरा- महानवमी- विजयादशमी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज-चित्रगुप्त जयंती, गुरु नानक जयंती-कार्तिक पूर्णिमा और क्रिसमस डे का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

निर्बंधित अवकाश की सूची में ये पर्व शामिल-

नया साल,मकर संक्रांति,हजरत ख्वाजा, मुईद्दीन चिश्ती अजमेरी, गरीब नवाज रह का उर्स, जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिन, बसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, शबे बरात, होली, ईस्टर सैटरडे मंडे, जमात-उल-विदा-रमजान का अंतिम शुक्रवार, महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज गुह्मा जयंती, चेटी चंद, ईद-उल-फितर, चंद्रशेखर जयंती, लोक नारायण महाराणा प्रताप जयंती, दशहरा, महर्षि वाल्मीकि जयंती, नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभ भाई एवं आचार्य नरेंद्र जयंती, छठ पूजा पर्व वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस और क्रिसमस ईव की छुट्टियों का भी ऐलान किया है.

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के लिए 1 अप्रैल 2024 को छुट्टी घोषित की है. इसके अलावा कार्यकारी आदेश के तहत अवकाशों में भी योगी सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जयंती और गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर छुट्टियों का ऐलान किया है.

calender
04 December 2023, 09:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो