UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच सीटों को लेकर समहति बन गई है. सुत्रों के मुताबिक RLD करीब 7 से 8 सीटों पर गठबंधन में लड़ेगी. अधिकतक पश्चिम यूपी की सीटों पर RLD के साथ सहमति बन गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन पर सभी को बधाई.
RLD ने गठबंधन के तहत 12 सीटों की मांग की थी लेकिन सुत्रों के मुताबिक 7 सीटों पर आपसी सहमति बन गई है. गौरतलब है कि 2019 में सपा- गठबंधन के हिस्से के रूप में रालोद ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था. मगर RLD सभी सीटों पर भाजपा से हार गई थी और उसने 1.69 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा कि, राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!
सपा प्रमुख के ट्वीट पर जयंत चौधरी ने कहा कि, "राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!" First Updated : Friday, 19 January 2024