UP Monsoon Session: मानसून सत्र के अंतिम दिन, CM योगी का विपक्ष पर तंज
UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंसेफेलाइटिस के बहाने PDA पर हमला...
UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंसेफेलाइटिस के बहाने PDA पर हमला करते हुए कहा कि हमने इंसेफलाइटिस को भगाने में PDA नही देखा और समान भाव से काम किया है
उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ये(भाजपा सरकार) चाल, चरित्र और चेहरे से पहचान बनाने का दावा करते थे और आज पहचान बन गई है नफरत, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और महंगाई से...एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था किसानों की मदद के बिना और कृषि क्षेत्र में सुधार के बिना कैसे संभव है?
उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, नेता सदन के कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी की गाड़ी एक जानवर से टकराने से जान चली गई. अगर उनके लिए सुरक्षा नहीं है तो आम जनता के लिए क्या सुरक्षा है... हर दूसरे दिन हम सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हैं कि गली में 'सांड' ने एक महिला, बच्चे या बुजुर्ग को उठा कर फेंक दिया... क्या यही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना है? आप अपने ही ज़िले में एक सांड सफारी बना लो, आपको किसने रोका है.
अखिलेश यादव के बोलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, समाजवादी पार्टी को प्रदेश में 4 बार मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला था. आपने इतने समय तक क्या किया? आपने कोई समाधान नहीं निकाला. मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे पहले कार्यकाल ने ही इंसेफेलाइटिस का समाप्त कर दिया.
यूपी विधानसभा में प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मैं विपक्ष का भाषण सुन रहा था. उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि 2014, 2017, 2019 और 2022 में जनता का जनादेश अकारण नहीं था...विपक्ष है'' उन्हें जमीनी मुद्दों की जानकारी नहीं है. जिन लोगों को चांदी के चम्मच से खाना खिलाया जाता है, वे गरीबों, किसानों और दलितों का दर्द नहीं समझेंगे.'
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "क्या आयुष्मान भारत की सुविधा में उत्तर प्रदेश के लोग शामिल नहीं हैं?...आपके लिए ये जाति, वोट बैंक का मुद्दा हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए यूपी के लोग परिवार हैं...लोगों ने आपको वोट नहीं दिया, उन्होंने आपको एक बार फिर से खारिज कर दिया...2024 में खाता भी नहीं खुलने वाला."