UP News: बाइक सवार युवकों ने किया पूर्व पार्षद के 15 वर्षीय बेटे का अपहरण, जंगल में ले जाकर की पिटाई

UP News: जानकीपुरम के भवानी चौराहे पर मंगलवार की दोपहर बाइक सवार युवकों ने गलती से पूर्व पार्षद के 15 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया. अपहण करने के बाद उसे जंगल ले जाकर उसके साथ मार-पीट की.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • यह मामला जानकीपुरम का है जहां पर कुछ बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व पार्षद के बेटे को मंगलवार की दोपहर अपहरण किया.

UP News: यह मामला जानकीपुरम का है जहां पर कुछ बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व पार्षद के बेटे को मंगलवार की दोपहर अपहरण किया, उसके बाद उसे जंगल ले जाया गया जिसके बाद बदमाशों ने उसके साथ मार-पीट की, मार-पीट करने के बाद पता चला कि जिस 15 वर्षीय किशोर लाया गया है वह गलती से ले आए हैं जिसके बाद बदमाशों ने पूर्व पार्षद के बेटे को छोड़ दिया और मौके पर वहां से फरार हो गए.

मंगलवार की दोपहर पूर्व पार्षद का बेटा और उसके साथ उसके दो छोटे भाई-बहन बाजार में खरीददारी करने के लिए गए हुए थे उसी दौरान वहां पर 4 बाइक और 8 युवक आए. पूर्व पार्षद के बड़े बेटे को लेकर जबरदस्ती चले गएं. यह देख वहां मौजूद पीयूष श्रीवास्तव ने डायल 112 पर तुरंत सूचना दी साथ ही सभी घर वालों को इस घटना के बारे में जानकारी दी.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस  

पुलिस ने जांच के दौरान सभी आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखना शुरू कर दिया. हालांकि जिस किशोर का अपहरण हुआ था. वह कुछ देर बाद वहां से वापस लौट कर आ गया. इस घटना के चलते डीसीपी का कहना है कि बाइक से आए युवकों को कालेज में किसी से विवाद हुआ होगा. जिसके कारण उन्होंने गलती पूर्व पार्षद के बेटे का अपहरण कर लिया.

अपहरण करने के बाद छोड़ा किशोर

अपहरण करने के बाद जब उन्हें ये पता चला कि जिसका अपहरण किया गया है वह वो किशोर नहीं उसके बाद किशोर के साथ मारपीट की और उसे वहीं छोड़ दिया. साथ ही सभी बदमाश वहां से मौके से फरार हो गए. पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

calender
27 September 2023, 06:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो