UP News: माफियाओं के कब्जे पर होगा गरीबों का राज, CM योगी ने 76 फ्लैटों की चाबियां सौंपी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए 76 फ्लैटों की चाबियां सौंपी. इस मौके पर सीएम ने शहर में 226 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लैटों की साइट पर बच्चों के साथ बातचीत की, CM योगी ने प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए 76 फ्लैटों की चाबियां सौंपी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में 226 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.

इस दौरान उनके साथ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे. इसके अलावा भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत कई अन्य मौजूद रहे. 

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा "प्रदेश भर के सभी विकास प्राधीकरण इस कार्यक्रम से जुड़े हैं. मैं सभी विकास प्राधिकरण से कहना चाहूंगा कि वे भी अपने यहां माफियाओं से छुड़ाई ज़मीनों पर ऐसे गरीबों के लिए आशियाना बनाएं और उन गरीबों को उनका अधिकार देने का कार्य करेंगे तो यह लोगों के मन में विश्वास पैदा करने का काम करेगा."

 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, "...आज प्रयागराज से एक अनूठी पहल को आगे बढ़ाया गया है। माफियाओं से जब्त की गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैटों की चाबियां 76 परिवारों को सौंपी जा रही हैं... ये वही प्रदेश है जहां 2017 से पहले माफिया गरीबों, व्यापारियों और सरकार की जमीन पर कब्जा कर लेते थे. लेकिन अब माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर हाउसिंग यूनिट बनाई जा रही हैं...मैं आज सभी अधिकारियों से कहता हूं कि निर्माण करें अपने-अपने क्षेत्र में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर ऐसी आवास इकाइयां। इससे लोगों में विश्वास पैदा होगा."

calender
30 June 2023, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो