30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट उड़ान भरने वाली है. वहीं फ्लाइट्स का कमर्शियल ऑपरेशन 6 जनवरी, 2024 से शुरू होगा.
अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है. इसी दिशा में कल नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा,
आगे उन्होंने कहा कि, इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और यूपी सहित देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा.
अयोध्या के इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम है महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम. इसका उद्घाटन पीएम मोदी 30 दिसंबर को दिन में 12.15 बजे करेंगे.