UP News: PM मोदी शनिवार को 15,700 करोड़ की कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, अश्विनी वैष्णव ने किया निरीक्षण

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 दिसंबर यानी शनिवार को नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या हवाई अड्डे और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 दिसंबर यानी शनिवार को नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या हवाई अड्डे और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत ट्रेनों और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम मोदी मंदिर शहर में चार नई सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में एक ग्रीनफील्ड टाउनशिप की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान हनुमानगढ़ी में सीएम योगी पूजा पाठ की.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन से पहले संशोधित अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, ''पीएम मोदी के रेलवे स्टेशन पुनर्विकास में, छत प्लाजा एक प्रमुख घटक है. यहां बड़ा छत प्लाजा बनाया गया है ताकि यात्री बैठ सकें, स्थानीय उत्पाद बेचे जा सकें, बच्चे खेल सकें...यह पुनर्विकास किए जा रहे सभी रेलवे स्टेशनों में यह मानक सुविधा होगी.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "देश में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है. स्टेशन पर प्रवेश दोनों तरफ से होगा - राजमार्ग की तरफ से और शहर की तरफ से." इसे एक विश्वस्तरीय स्टेशन की तरह बनाया गया है.
 

calender
29 December 2023, 10:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो