UP News: बेरोजगारी और मणिपुर को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने BJP को घेरा
UP News: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पार्टी मीडिया से बात करते हुए तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कई मुद्दों पर सवाल उठाते हुए जवाब दिया है...
UP News: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पार्टी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कई मुद्दों पर सवाल उठाते हुए जवाब दिया.जिसमें बेरोजगारी, मणिपुर और पुंछ जैसी घटना शामिल है.
उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर भी केंद्र को आड़े हाथों लिया है. सपा सांसद से पूछा गया था कि मथुरा के श्रीकृष्ण जन्म स्थान विवाद पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि यहां पर भी राम मंदिर के जैसे कृष्ण मंदिर बनाया जाएगा, इसपर डिंपल यादव ने कहा, "बीजेपी की सरकार केवल ध्यान भटकाने का काम करती है."
#WATCH | Mainpuri, Uttar Pradesh: Samajwadi Party MP Dimple Yadav says, "BJP should talk about grassroots issues like unemployment, border issues, Poonch incident, poverty... Instead, they are trying to divert people's attention and the intensity of this will increase as the… pic.twitter.com/TxSuqZaxVu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 25, 2023
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने ANI से बात करते हुए कहा कि, " मैं समझती हूं की भाजपा की जो सरकार है जो जमीनी मुद्दें हैं जैसे की बेरोजगारी, युवाओं की नौकरी, सीमा मुद्दे, पुंछ घटना, गरीबी जैसे जमीनी मुद्दों पर बात करनी चाहिए. इसके बजाय, वे लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं और जैसे-जैसे इसकी तीव्रता बढ़ेगी चुनाव नजदीक आ रहे हैं.”
आगे उन्होंने ने मणिपुर का जो किस्सा है जिस पर अभी भी न्याय नहीं हुआ है? तो मैं समझती है बहुत ही ऐसे मुद्दें है जहां पे लोग गरीबी से जूझ रहे हैं जहां लोग पौष्टिक आहार से वंचित है. साथ ही उन्होंने OBC और पिछड़ा वर्ग को लेकर भी सवाल उठाया? आरक्षण व बेरोजगारी पर कहा कि इस पर भाजपा सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं भटकाने की कोशिश कर रही है.