उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर हलाल सर्टिफिकेशन उत्पाद बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस धंधे में लिप्त कई कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, इन कंपनियों ने जाली दस्तावेजों के जरिए अपने उत्पादों के लिए हलाल सर्टिफिकेशन (Halal certification) हासिल किया. हलाल प्रमाणपत्र इंगित करता है कि उत्पाद इस्लामी कानून के अनुसार तैयार किया गया है.
हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाला काउंसिल ऑफ इंडिया मुंबई और जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुंबई एफआईआर में उल्लिखित कुछ कंपनियां हैं जिनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. शैलेन्द्र शर्मा की शिकायत पर हजरतगंज कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई थी. First Updated : Saturday, 18 November 2023