Ayodhya: 22 जनवरी को यूपी पुलिस अयोध्या में नहीं कर पाएगी मोबाइल का इस्तेमाल, सुरक्षाकर्मियों को मिले निर्देश

Ayodhya Ram Mandir: पुलिसकर्मियों के द्वारा सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसको ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन को न रखने के  निर्देश दिए गए हैं.

calender

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले  श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा को चाक चौबंद को लेकर कमर कस ली है. इन अवसरों पर संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिसकर्मियों को स्मार्टफोन यूज न करने की हिदायत दी गई है. अब अयोध्या में तैनात कोई भी सुरक्षाकर्मी मोबाइल नहीं रोक सकते हैं. 

स्मार्ट फोन के लिए पुलिसकर्मियों को दिया निर्देश 

पुलिसकर्मियों के द्वारा सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसको ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन को न रखने के  निर्देश दिए गए हैं. डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि ज्यादातर यह देखा गया है कि प्रदेश में फील्ड ड्युटी के दौरान ज्यादातर पुलिसरकर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. जिसके कारण उनका ध्यान भटक जाता है और एकाग्रता के साथ ड्युटी नहीं कर पाते हैं.  

बेहद जरूरी होने पर होगी किसी से फोन पर बात 

कानू-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर जारी पत्र के मुताबिक इसका पालन पुलिस कमिश्नर, एसएसपी व एसपी को भी करना होगा. पत्र में आगे कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है. ऐसे ही कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि अनावश्यक तौर पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करें. ड्युटी के दौरान बेहद जरूरी काम के लिए फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.  First Updated : Saturday, 06 January 2024