UP Politics: ओपी राजभर को मिला इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने का चैलेंज, जानिए किस पार्टी के नेता ने कहा याद दिला देंगे छठी...
UP Politics: उत्तर प्रदेश के घोसी में उपचुनाव से प्रदेश की राजनीति में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिले इस बीच सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने सुभासपा प्रमुख को चैलेंज दिया है..
UP Politics: घोसी में हुए उपचुनाव से भाजपा की हार से उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में घोसी में हुए उपचुनाव को NDA और INDIA महागठबंधन के बीच बदलाव देखा जा रहा है. घोसी उपचुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर ने NDA में अपना गठबंधन कर लिया था.
वहीं समाजवादी ने सुभासपा अध्यक्ष पर आरोप लगा रहे हैं कि ओम प्रकाश राजभर जहां रहते है वहां नाश होता है इसको लेकर ओम प्रकाश राजभर इज्जत दांव पर लगी थी. इस बीच घोसी चुनाव हारने के बाद एक ओर जहां उनके मंत्री पद को लेकर सवाल उठ रहे थे. वहीं अब सुभासपा से अलग होकर बनी सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने ओपी राजभर को बड़ा चैलेंज दे दिया है.
माननीय ओम प्रकाश राजभर जी आप भी जहुराबाद विधानसभा से इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ लीजिए फिर पता चलेगा सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी 🙏🙏प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेश राजभर जी सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी जिंदाबाद pic.twitter.com/AJdaSAlNWc
— उर्मिला राजभर (@UrmilaRajbharH) September 10, 2023
सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने सुभासपा प्रमुख को जहुराबाद विधानसभा से इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है. उन्होंने जहुराबाद विधानसभा सीट को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि, ओपी राजभर सिर्फ समाजवादी पार्टी के कारण जीत पाए हैं आगे उन्होंने सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर चैलेंज देते हुए कहा कि सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर इस्तीफा देकर फिर से इस सीट पर चुनाव लड़ लें. वह इसे जीत नहीं पाएंगे.