UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जहां सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA का कुनबा बढ़ता जा रहा है और NDA गठबंधन मिशन 24 से पहले अपने को मजबूत करने में जुटा हुआ है. वहीं इस चुनाव में सभी दलों की नजरें लोकसभा की सबसे अधिक सीटों वाले सुबे उत्तर प्रदेश पर बनी हुई है.
जहां उत्तर प्रदेश में भाजपा मिशन 80 के तहत काम करने में लगी हुई है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अफना रुख साफ कर दिया है. वह इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी.
BSP सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में प्रेस कॉन्प्रेन्स करके ऐलान किया कि बसपा 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने दावा किया है कि, बसपा को उत्तर प्रदेश में गंठबंधन करके लाभ के बजाय नुकसान ज्यादा उठाना पड़ा है.
क्योंकि बसपा का वोट स्पष्ट तौर पर गठबंधन वाली दूसरी पार्टी को ट्रांसफर हो जाता है किंतू दूसरी पार्टियां अपना BSP उम्मीदवारों को ट्रांसफर कराने की न सही नीयत रखती हैं ओर न ही क्षमता. जिससे अन्तत: पार्टी के लोगों का मनोबल प्रभावित होता है. इस कारण बसपा सत्ता व विपक्ष दोनों गठबंधनों से अलग व दूर रहती है." First Updated : Thursday, 24 August 2023