UP: इमरजेंसी से ज्यादा आज के हालात खराब, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

Akhilesh Yadav: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मौजूदा राजनीतिक हालातों को 1975 में लगाए गए आपातकाल से भी खराब बताए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि 25 जून 1975 की काली यादें आज भी ताजा है। इमरजेंसी में लोगों के अधिकार छीन लिए गए थे। उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा हालात आपातकाल से ज्याद बदतर हो गए है। सच बोलने और सरकार से सवाल पूछने पर कार्रवाई होती है। बीजेपी की सरकार में कोई न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत को बचाने और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए समाजवादी शुरू से ही प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान जिन लोगों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष किया था। हमारी सरकार में उन लोकतंत्र सेनानियों को 15 हजार रुपये की सम्मान राशि के साथ चिकित्सा, परिवहन की सुविधा के अलावा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई थी। 

सपा प्रमुख ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने जो संविधान दिया है, वही हमारे लिए समान आचार संहिता है। भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं। लोगों के अधिकार को छीनने का काम किया जा रहा है।

जफरयाब जिलानी को दी श्रद्धांजलि

अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ स्थित मुमताज कॉलेज, डालीगंज के मौलाना अली मियां नदवी हाल में पूर्व अपर महाधिवक्ता मरहूम जफरयाब जिलानी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश यादव ने जिलानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जफरयाब जिलानी का कद बहुत बड़ा था। वे सभी के दुख-दर्द में साथ देते थे। 

calender
25 June 2023, 08:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो