UP Weather : उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, यूपी के कई जिलों में होगी आज बारिश

UP Weather: बुधवार को सुबह-सुबह यूपी के कई जिलों में तेज हवा और हल्की बारिश देखने को मिली. वहीं दिल्ली में भी आज बादल छाए रहेंगे साथ ही मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • बुधवार को सुबह-सुबह यूपी के कई जिलों में तेज हवा और हल्की बारिश देखने को मिली.

UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ रही है जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है .देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बादल और बारिश होने की अशंका जताई है. वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में आज बारिश देखी जायेगी. उत्तर भारत के कुछ जगहों पर मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल रहा है. आज सुबह पूर्वी यूपी के कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है.

उत्तराखंड में किया बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है विभाग ने कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

वहीं यूपी में बारिश का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में भी मौसम में बादलाव देखे जायेंगे. यूपी के कई इलाको में आज सुबह के समय तेज दवाएं और हल्की बारिश देखी गई हैं तो वहीं कुछ इलाकों में सिर्फ तेज हवा चली.

26.8 डिग्री तक पहुंचा पारा

पिछले कुछ दिनों से पड़ रही  गर्मी ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया लोग गर्मी से काफी परेशान हैं. राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.वहीं आज पूर्वी यूपी के कई जगहों पर भी हल्की बारिश होगी. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी की 1-2 जगह पर तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी यूपी, पश्चिम यूपी, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना में भारी बारिश होगी.

calender
06 September 2023, 09:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो