UP Weather Today : यूपी समेत इन इलाकों में मौसम विभाग ने किया 22 जुलाई तक अलर्ट जारी, जानें कैसे रहेगा आज मौसम?
UP Weather Today : मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा है कि कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी है.
हाइलाइट
- मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है.
UP Weather Today : यूपी समेत कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते नदियों और नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. साथ ही कई इलाकों में बाढ़ भी आ चुकी है. जिससे लोग काफी परेशान हैं.
इस बीच राहत की बात सामने आई है फिलहाल यूपी के कुछ राज्यों में बारिश कम हो गई है. जबकि पश्चिम यूपी के तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक इन इलाकों में हल्की बारिश देखी जा सकती है.
मंगलवार को भी यूपी के कई इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को कई समस्यों का सामना करना पड़ा. ऐसे में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं मथुरा आगरा में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसने खतरे के निशान को पार कर दिया है. जिसके चलते आगरा के निचले इलाकों में पानी पहुंच गया है.
बताया जा रहा है कि आगरा के नीचे वाले हिस्से में इतना पानी भर गया है कि 45 साल बाद ताजमहल की पिछली दीवार तक पहुंच गया है साथ ही एतमादुद्दौला का मकबरा, दशहरा घाट जैसी जगहों तक पानी भरल गया. मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है जिसके चलते इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
इन इलाकों में किया बिजली गिरने का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 19 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में एक दो जगहों पर बारिश हो सकती है. लेकिन भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बांदा, बरेली और बिजनौर में बारिश के साथ बिजली गिरने की आंशका जताई है. इसके साथ ही बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, फिरोजाबाद, गाजियाबाद , हापुड, झांसी और कौशांबी में भी गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.