UP Weather Today : यूपी में प्रदूषण का कहर जारी, दो दिन की बारिश ने बढ़ाई ठंड, जानें मौसम का हाल
UP Weather Today : यूपी समेत कई इलाकों में लगातार प्रदूषण और बारिश की वजह से लोगों की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. दो दिन से हो रही बारिश होने की वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है.
हाइलाइट
- उत्तर प्रदेश में दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों को ठंड का अहसास करा दिया है.
UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों को ठंड का अहसास करा दिया है. तो वहीं प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में बंगाल की खड़ा से उठे चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है. दो दिन से यहां के पूर्वी इलाकों में हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ने लगी है. मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव आ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. दूसरी तरफ हवा में एक फिर से प्रदूषण बढ़ गया है. जहरीली हवा से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार यानी आज मौसम शुष्क बना रहेगा.
इन इलाकों में छाया कोहरा
11 दिसंबर को एक बार फिर से ताजा पश्चिमी विभोक्ष आ रहा है. आने वाले दिनों में ये उत्तर –पश्चिम भारत को ये प्रभावित कर सकता है. इसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा. पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी के सोनभद्र, वाराणसी, लखनऊ चंदौली, जैसे कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसके चलते आज इन इलाकों में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है.
न्यूनतम तापमान में आयेगा बदलाव
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में कोई असर नहीं पड़ा है. यूपी में अधिकतम तापमान बहराइच में 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान मुजफ्फनगर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है.