UP Weather Update: मानसून की बारिश ने उत्तर प्रदेश में कहर मचा रखा है शनिवार को कुल 22.1 मिमि बारिश दर्ज की गई थी. राजधानी लखनऊ समेत करीब हर जिले में सामान्य से अधिक बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना बताई थी.
मौसम विभाग ने बताया है कि आसमान में बादल छाए रहने से पारा गिर चुका है.इसके साथ ही तेज हवाओं के चलते तापमान में उतार–चढ़ाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने रविवार यानी आज यूपी के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बताई है.
वहीं दिन के तापमान में कमी से लोगों को राहत मिलती हुई नजर आ रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब लोगों को तपिश भरी गर्मी से छुटकारा मिल गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 और 5 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 5 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या शुरू हो गई है. नाले, तालाब-पोखर लबालब भरे हुए दिख रहे हैं. लगातार हो रही बारिश ने पानी लड़कों पर आने से वाहन चालक जाम में फंसने को मजबूर कर दिए हैं.
लखनऊ में शनिवार को लोगों को घने अंधेरे में रहना पड़ा . सुबह से ही बारिश धीमी गति से लगातार होती रही. जिसकी कारण बिजली के तार नीचे गए जिसके चलते उपभोक्ताओं की तरफ से बिजली संकट की शिकायत सुनने को मिली. बारिश ने कई इलाकों की बत्ती गुल कर दी. First Updated : Sunday, 02 July 2023