UP weather Update: यूपी में इन दिनों घने कोहरे की चादर छाई हुई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी आधे प्रदेश में घना कोहरा छाया. कई इलाकों में तो दृश्यता ज़ीरो तक पहुंच गई. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर तक मौसम में इसी तरह का बदलाव देखा जायेगा और आने वाले तीनों के अंदर यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर में भी कोहरे का कहर और भी बढ़ने की उम्मीद है. तो वहीं साल 2024 यानी नया साल पर कुछ इलाकों में बारिश की चेतावनी दी गई है.
आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. जबकि तराई वाले इलाकों में एक बार फिर से घना कोहरा छा सकता है. करीब आधा प्रदेश आज कोहरे की सफेद चादर से ढका हुआ है. 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को भी मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव आ सकता है, वहीं मौसम विभाग ने यूपी में आज सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, भीमनमगर, मुरादाबाद, बदांयू, शाहरजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गोंडा, श्रावस्ती, फैज़ाबादस अंबेडकर नगर, जौनपुर, वाराणसी, गाज़ीपुर, मऊ, में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. वहीं बिजनौर, रायपुर, बरेली पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच घना कोहरा का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यूपी में आने वाले चार-पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को मिलेगा. पिछले 24 घंटों में नजीबाबाद में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.0 दर्ज किया गया है, वहीं हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 6.2 मुरादाबाद में 8.6 आगरा में 9.7 और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतर इलाकों में तापमान 6.0 से 12.2 डिग्री के बीच बना हुआ है. प्रदेश में अगले तीन चार दिन कोहरा छाया रहेगा. First Updated : Wednesday, 27 December 2023