यूपी अब डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बनेगा-मुकेश मेश्राम

मुकेश मेश्राम ने कहा कि शादी के पवित्र बंधन को यादगार बनाने के लिए राजस्थान की ही तरह उत्तर प्रदेश भी डेस्टिनेशन वेडिंग का एक नया हब बनेगा.

राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश भी डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बनेगा, उत्तर प्रदेश के डायरेक्ट जनरल टूरिज्म मुकेश मेश्राम ने यह अहम घोषणा की है. दरअसल, आगरा में आयोजित एक वेडिंग कोनक्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे मुकेश मेश्राम ने कहा कि शादी के पवित्र बंधन को यादगार बनाने के लिए राजस्थान की ही तरह उत्तर प्रदेश भी डेस्टिनेशन वेडिंग का एक नया हब बनेगा. यहां पुराने ऐतिहासिक किलों , महलों और पवित्र धर्म स्थलों पर शादी की शहनाईयां बजेंगी. 

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दुनियाभर से देशी और विदेशी कपल भारतीय रीति- रिवाजों में धार्मिक और पौराणिक स्थलों पर शादी कर सकेंगे. जिसके लिए उत्तर प्रदेश में 100 पुराने किलों को शामिल किया गया है. जिनका बहतरीन तरीके से कायाकल्प किया जाएगा.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो