VIDEO: मुस्लिम महिलाओं पर जबरन डाला रंग, एक्शन लेगी पुलिस
UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो मुस्लिम महिलाओं को जबरन होली का रंग लगाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है
UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो मुस्लिम महिलाओं को जबरन होली का रंग लगाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने जबरंग रंग लगाने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है. मामला धामपुर के महाराज मंदिर के सामने का है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर के धामपुर का एक वीडियो में कुछ युवा हुड़दंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाइक सवाल एर मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डालं रहे हैं. मुस्लिम महिला पर रंग डाला तो महिला ने विरोध किया इसके बावजूत हुड़दंगियों ने रंग लगा दिया.
बिजनौर में होली पर मुस्लिम महिलाओं को जबरन रंग लगाया
— Privesh Pandey (@priveshpandey) March 24, 2024
हुड़दंगियों ने बाइक सवार को रोका और आरोप है कि इस दौरान महिलाओं से छेड़खानी भी की गई
लड़कों को पहचानने का निर्देश SP ने दिया. CO से कहा गया है कि वो पीड़ित फैमिली से एप्लिकेशन लेकर FIR दर्ज करें #Bijnor pic.twitter.com/rEHbFEFCxw
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आमदी बाइक पर बैठा हुआ है जबकि दो मुस्लिम महिलाए उसके पीछे बैठी हुई. तभी कुछ लोगों ने उन पर पानी फेंक दिया और जोर- जोर से 'Happy Holi' चिल्लाने लगे. महिलाओं ने उनसे कहा भी कहा कि हम बाजार जा रहे हैं ऐसा मत करों तङी एक हुडंदंगी ने आकर बाइक पर बैठे युवक के चेहरे पर रंग लगा दिया और दूसरे ने बाइक पर बीछे बैठी बुजुर्ग पर रंग लगा दिया.
पुलिस के मुताबिक तीन बाल अपचारियों सहित चार को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की भी तलाश कर ली है. जो दिलशाह ग्राम जमालपुर का रहने वाला है. मुस्लिम परिवार 23 मार्च को डॉ के यहां दवाई लेने गया था.