Video: संभल में इस बार कैसी रही होली? CO अनुज चौधरी ने क्या कहा?
होली के मौके पर इस बार उत्तर प्रदेश का संभल जिला सबसे अधिक संवेदनशील रहा. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे. संभल सीओ अनुज चौधरी भी बार काफी चर्चा में रहे हैं. संभल की होली इस बार काफी शांत माहौल में बीती है. इस मसले पर खुद संभल सीओ अनुज चौधरी ने जानकारी दी है.

Holi in Sambhal: संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी ने कहा कि शहर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और प्रशासन ने सभी सुरक्षा उपाय किए हैं. उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि संभल में होली और जुमे की नमाज दोनों शांतिपूर्वक संपन्न होंगे. सीओ ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए कोई अतिरिक्त उपाय नहीं किए हैं, क्योंकि वह खुद अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "हम राजनीति में नहीं पड़ते. हमारी प्राथमिकता केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना है."
अनुज चौधरी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि उनके माता-पिता को हाल ही में धमकियों की सूचना मिल रही थी, जिससे वे चिंतित हो गए थे. हालांकि, उन्होंने यह साफ किया कि उनकी चिंता पूरी तरह से पारिवारिक थी, क्योंकि हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए चिंतित होते हैं. सीओ ने सुरक्षा के लिए शहर में ड्रोन से निगरानी रखने और पुलिस बल की तैनाती की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और शहर की शांति बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
Around 3000 Hindus participated in HOLI procession at SAMBHAL peacefully and now Muslims are heading towards Mosque to offer Namaz
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) March 14, 2025
Anuj Chaudhary has really managed it well 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/Qku1b3nAl3
नमाज और होली दोनों में शांति
उन्होंने कहा कि होली और नमाज दोनों के दौरान सब कुछ शांतिपूर्वक रहेगा. सीओ ने यह भी कहा कि होली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उनके मुताबिक, "नमाज पढ़ने वाले और होली खेलने वाले दोनों ही आराम से अपने-अपने कार्य करेंगे. किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होगी."
Heavy security has to be deployed in Muslim-majority Sambhal so that Hindus can celebrate Holi.
— Ashok Singhal (@TheAshokSinghal) March 13, 2025
This is why Demography is Destiny. pic.twitter.com/XH5RJOZDDs
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
इसके अलावा, 6 मार्च को अनुज चौधरी के एक बयान ने विवाद को जन्म दिया था, जब उन्होंने कहा था कि अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें होली के दिन घर के अंदर रहना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि होली और जुमे की नमाज दोनों एक साथ आने पर सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना जरूरी है. इस बयान के बाद विवाद हुआ था, लेकिन सीओ ने अपनी बात को सुलझाते हुए कहा था कि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए और इस दौरान सभी को समझदारी से काम लेना चाहिए.
अंत में, सीओ ने यह भी कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया गया है ताकि कोई भी घटना न हो.