Video: 'लाट साहब' पर जब बरस रहे थे चप्पल-जूते..., UP में होली पर तभी मचा बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे

उत्तर प्रदेश में होली और रमजान की जुमा नमाज बड़ी शांति से चल रहा था, शाहजहांपुर में बवाल हो गया. लाट साहब के जुलूस के दौरान कुछ हुड़दंगाइयों ने बवाल कर दिया. पुलिस ने मामले को कई बार सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. आखिर में पुलिस ने होली खेल रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई. 

Ruckus on Holi in UP: होली के दिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से बवाल की खबर सामने आई है. यह बवाल उस समय हुआ, जब शहर में लाट साहब का जुलूस निकल रहा था. दरअसल, लाट साहब के जुलूस में परंपरा के मुताबिक, लोग लाट साबह पर चप्पल-जूते फेंकते हैं. इस जुलूस को लेकर प्रशासन ने बड़ी तैयारी की थी, लेकिन प्रशासन का प्रयास फेल हो गया और हुड़दंगाइयों ने जमकर बवाल किया, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया. 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में होली और जुमे की नमाज के दौरान तनाव और बवाल की घटनाएं सामने आईं. जबकि अन्य जिलों में दोनों त्योहार शांतिपूर्वक मनाए गए, शाहजहांपुर में कुछ हुड़दंगियों के कारण माहौल गरम हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हुए.

पुलिस ने किए थे खास इंतजाम

शाहजहांपुर में होली और जुमे के दिन विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. खासकर लाट साहब के जुलूस के दौरान अधिकारियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरती थी. जुलूस के मार्ग में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया था और मुस्लिम समुदाय ने नमाज का समय पहले ही बढ़ा दिया था. हालांकि, जब जुलूस कड़ी सुरक्षा के साथ निकला, तो कुछ स्थानों पर हुड़दंगियों ने बवाल मचाया. खेरनीबाग, बड़े लाट साहब और घंटाघर के पास तीन प्रमुख स्थानों पर हिंसक घटनाएं हुईं.

इन इलाकों में हुआ घमासान

सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में जुलूस के दौरान पुलिस ने हुड़दंगियों को रोका, तो उन पर पथराव किया गया. पुलिस ने भी जवाबी लाठीचार्ज किया, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गए. आरएएफ ने घंटाघर पर भी लाठीचार्ज किया, जहां जुलूस में शामिल लोगों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ. हुड़दंगियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. पुलिस ने जुलूस को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की और कई लोगों को दौड़ाकर पीटा.

इसी दौरान, चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड पर दो पक्षों के बीच हाथापाई हुई, लेकिन इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जुलूस के दौरान पंखी चौराहा से घंटाघर की ओर बढ़ते हुए पुलिस और आरएएफ ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन वे पूरी तरह से सफल नहीं हो सके. जैसे ही आरएएफ ने स्थिति को काबू करने की कोशिश की, लोगों ने जूते-चप्पल और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इसके बाद, आरएएफ ने लाठियां भांजकर कई हुड़दंगियों को खदेड़ा और जुलूस को आगे बढ़ाया

calender
14 March 2025, 05:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो