Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने को जिला अदालत की ओर से आदेश आने के बाद देर रात में खोल दिया गया और पूजन-अर्चना के लिए व्यवस्था बनाई गई है. डीएम एस. राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन समेत पूरा पुलिस महकमा पुश्तैदी के साथ डटा रहा. बताया जा रहा है कि रात करीब 1.50 बजे परिसर से निकलने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर अदालत के निर्देशों का पालन किया जा रहा है.
जिला अदालत के जज अजय कृष्ण विश्वेश ने दोपहर के समय में सुनवाई के दौरान ज्ञानवापी में व्यास जी तहखाने को पूजा-अर्चना, राग-भोग के लिए खोल दिया गया है. इसके साथ ही वादी और काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड को तहखाने में मूर्तियों की राग-भोग कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिलाधिकारी को बाढ़ लगाकर उचित प्रबंध के लि भी कहा गया है. कोर्ट की ओर से आदेश आने के बाद पुलिस ने तहखाने के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी क्षेत्र में मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने के साथ शहर में पूरी रात थानेदारों ने खुल दलबल के साथ पेट्रोलिंग की है. वहीं, देर रात में जिलाधिकारी और ए. राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन पुलिस फोर्स के साथ विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने आसपास के इलाके का भी जायजा लिया. बता दें कि जिला अदालत के फैसले के बाद ही पुलिस अधिकारियों ने बैठक भी की है. मंदिर बंद होने के बाद भी पुलिसकर्मी परिसर में ही टिके रहे थे. First Updated : Thursday, 01 February 2024