मंगेतर से कर रही थी बात, आया गुस्सा और खा लिया जहर

विवाह से एक माह पहले मंगेतर से बात करते करते युवती ने जहर खाकर जान दे दी।

Naveen Gupta
Edited By: Naveen Gupta

विवाह से एक माह पहले ही युवती ने मंगेतर से फोन पर बात की। बात करते समय बात इतनी बिगड़ गयी कि युवती ने मंगेतर से बात करते करते जहर खा लिया। सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर न निकली तो परिजनों ने जगाने की कोशिश। उसे बेहोश देखकर परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया।

अर्चना पहरा गांव के राकेश की पुत्री थी। परिवार वालों ने बताया कि उसका रिश्ता धमना गांव के भीकम सिंह से हुआ था। 21 मई को युवती की शादी होने वाली थी।

बुधवार की रात अर्चना के पास भीकम का फोन आया। फोन पर ही किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि अर्चना ने जहर खा लिया। पिता ने बताया कि अर्चना एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि भीकम सिंह ने किसी बात को लेकर फोन पर उसकी पुत्री को टार्चर करना शुरू कर दिया था।

calender
20 April 2023, 05:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो