Weather today: शुक्रवार को भी भारत के कई इलाकों में मध्यम स्तर पर बारिश देखी गई थी. जबकि आज दिल्ली समेत कई इलाकों में सुबह के समय लगातार बारिश देखी गई है. शुक्रवार को हुई बारिश के चलते तापमान सामान्य डिग्री कम 34.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे देश में सक्रिय है. इस कारण से उत्तराखंड, पंजाब हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत दिल्ली में बारिश हो रही है. हालांकि दिल्ली में इस सप्ताह की शुरुआत के बाद तेज बारिश का दौर रुका हुआ है.
मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि शनिवार को बादल छाए रहने व मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते तापमान में बदलाव देखा जायेगा. शनिवार को 33 और 27 डिग्री के बीच तापमान रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद 18,19 व 20 जुलाई को भी मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली वालों की मुश्किलों को और भी बढ़ा दिया है.
यमुना के उफान से जूझ रही राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बौछारें पड़ने के आसार बताए गए थे. साथ ही शहर में शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया था. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने गुरुवार को बताया था कि बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा गोवा में भी भारी बारिश की संभावना बताई है. First Updated : Saturday, 15 July 2023