Weather Update Today: कहीं आंधी, बारिश, ओले तो कहीं हीटवेव, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज

Weather Today: बढ़ते तापमान और तेज हवा को देखते हुए मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि महानगर और इसके आसपास के इलाकों में 9 जून तक इसी तरह मौसम बने रहने की संभावना है।

calender

Weather Today: कानपुर शहर में मंगलवार को मौसम का गजब नजारा दिखा। शहर के कई हिस्सों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं और ओले भी कई जगहों पर पड़े, तो कहीं तेज आंधी के चलते पेड़ उखड़ गए बिजली के तार और होर्डिंग धराशायी हो गई। वहीं दूसरी ओर शहर के कुछ हिस्सें सूखें ही रह गए।

इस बार मई में हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली, लेकिन अब जून में लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है।मौसम विभाग ने इस बार तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ राज्यों में आज हीटवेव की स्थिति का अनुमान लगाया गया है।

यदि आप मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि आम दिनों की तरह मात्र छात्र किमी की रफ्तार से कई भारत के कई इलाकों में हवा चली।

साथ ही कुछ देर की बूंदाबांदी के बाद लोग गर्मी से परेशान हो गए। वहीं कई इलाकों में बारिश लगातार होती रही। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री हो सकता है साथ ही बदल छाए रहने की उम्मीद है इसके साथ ही नई दिल्ली में 08 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया गया है।

जानें किन राज्यों में है हीटवेव का कहर?

मौसम विभाग की दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में आज यानी 07जून से 10 जून के बीच भीषण हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना 39 डिग्री तक तापमान देखा जा सकता है। इसके अलावा उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी हीटवेव की संभावना बन सकती है। First Updated : Wednesday, 07 June 2023

Topics :