Weather Update : प्रदेश में छाया घना कोहरा, सड़क हादसे में अब तक 10 की मौत, 29 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी

Weather Update : उत्तर दक्षिण समेत उत्तर प्रदेश तक मौसम का हाल काफी खराब चल रहा है जिसने लोगों की समस्याओं को और भी अधिक बढ़ा दिया है. तो वहीं घने कोहरे की वजह से हर रोज हादसे होते जा रहे हैं. अब तक मौसम की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • सड़क हादसे में अब तक 10 की मौत. 
  • घने कोहरे की वजह से देरी से चलीं ट्रेनें.

Weather Update: शुक्रवार को कई इलाकों में मौसम का असर देखने को मिला कई जगहों पर घना कोहरा छाया जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा, तो वहीं हर रोज घने कोहरे की वजह से हादसे हो रहे हैं. अब तक 10 लोगों की जानें जा चुकी हैं. साथ ही कई क्षेत्रों में मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

सड़क हादसे में अब तक 10 की मौत 

इस बार दिसंबर के अंत में लोगों को गलन भरी ठंड का अहसास हुआ है प्रदेश के अधिकतर इलाकों में गुरुवार को घने कोहरे की मार झेलनी पड़ी. कम दृश्यता के चलते जगह-जगह हुए हादसों में 10 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 24 से ज्यादा लोग अभी घायल हैं. इन दिनों सड़क हादसे काफी बढ़ते जा रहे हैं. 

इन राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट किया जारी 

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार के लिए प्रदेश के 29 जिलों व आसपास के इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इससे बहराइच, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ मुथरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहरजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में दिन में लोगों को भारी गलन महसूस होगी. कल से मौसम में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है.

घने कोहरे की वजह से देरी से चलीं ट्रेनें

गुरुवार को घने कोहरे की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. लखनऊ से आने-जाने वाली 17 फ्लाइटें निस्त करनी पड़ी. कई डायवर्ट भी की गईं. ट्रेनों की चाल ऐसी बिगड़ी कि शताब्दी व तेजस जैसी वीआईपी ट्रेनों का संचालन रद्द करना पड़ा. लखनऊ से गुजरने वाली 40 से ज्यादा ट्रेनें एक से आठ घंटे तक की देरी से चलीं. सबसे ज्यादा मार दिल्ली, पंजाब व जम्मू रूट की ट्रेनों पर पड़ी है. लखनऊ समेत आसपास के कई इलाकों में तो दृश्यता शून्य तक पहुंच गई.

राजधानी दिल्ली का हाल 

 

दिल्ली में आज से सर्दी का सितम बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट का संकेत दिया है. पारे में गिरावट के साथ ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली में भी सिहरन पैदा कर सकती हैं. प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. तो वहीं मौसम  विभाग ने कल से बारिश  होने की चेतावनी दी है.

calender
29 December 2023, 06:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो