Weather Update : यूपी–दिल्ली से गुजरात तक झमाझम बारिश, सड़कों पर बना समंदर जैसा मंजर, जानें आज मौसम का हाल

Weather Today : इन दिनों मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव देखा जा रहा हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने 1 जुलाई को तेज बारिश होने की चेतावनी दी है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगातार 2 दिनों तक बारिश होने की संभावना बताई है.

Weather Today : देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होती हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही मानसून की एंट्री के बाद से मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी तक बारिश कहर बरपा रही है. यूपी के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बारिश की वजह से लोगों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि भारत के कुछ राज्यों में अगले एक हफ्ते तक सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना बताई है.

राजधानी दिल्ली में बना समंदर जैसा मंजर

जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे सड़कों पर समंदर जैसा मंजर बना हुआ दिख रही है लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है.

मौसम विभाग ने दिल्ली के आसपास इलाकों में 1 जुलाई यानी आज भारी बारिश की होने की संभावना बताई है. इसके साथ ही आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. 

किया येलो अलर्ट जारी

 मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगातार 2 दिनों तक बारिश होने की संभावना बताई है. प्रदेश के 21 इलाकों में आधी तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना हैं. जिसकी वजह से आईएमडी ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

बारिश का कहर

महाराष्ट्र में मानसून के दस्तक देने के बाद से हर रोज बारिश हो रही है. जहां पर सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, और विदर्भ के अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है.

calender
01 July 2023, 09:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो