Weather Update Today: दिल्ली-यूपी समेत 20 राज्यों में आज भारी बारिश का हुआ अलर्ट जारी, जानें मौसम का नया अपडेट

Weather Update Today: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले एक हफ्ते के दौरान भारी बारिश हो सकती है जिसकी वजह से देश के कई इलाकों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

calender

Weather Update Today: देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून की बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलों को और भी बढ़ा दिया है। उत्तराखंड़ से लेकर हिमाचल प्रदेश तक लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश देखी जा रही है।

देश के कई हिस्सों में लोग बाढ़, लैंडस्लाइड जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में झमाजम बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी समेत यूपी के कई राज्यों में 3 जुलाई तक बिजली कड़कने और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है। साथ ही तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने के आसार है। उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून की एंट्री के बाद से ही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।

इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 

उत्तराखंड में बुधवार 28 जून के लिए विभाग ने कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में हल्की बारिश से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, केरल, और माहे में भारी बारिश की संभावना हैं। साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागलैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड बारिश की संभावना है।

यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है वहीं लखनऊ में भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां भी बारिश देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही गाजियाबाद में भी इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। First Updated : Wednesday, 28 June 2023

Topics :