परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को क्या देगी सरकार, लैपटॉप, मोबाइल या फिर कैश?

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा हो गया है. ऐसे में जिन भी छात्र- छात्रों ने परीक्षा में टॉप किया है , उसको उत्तर प्रदेश सरकार क्या देगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानि की 20 अप्रैल को परिणा आ चुके हैं. परीक्षा की रिजल्ट दोपहर दो बजे घोषित कर दिया गया था. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में  10वीं में 89.55%, 12वीं में 82.60% पास हुए हैं, जिनमें लड़कियां  प्रतिशत: 93.40 पास हुई हैं  और लड़के 86.05 पास हुए हैं.

टॉपर्स की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

कक्षा 10वीं से शुभम ने टॉप किया है. वहीं बागपत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल समेत 6 छात्रों ने संयुक्त तौर पर दूसरा नंबर पर हैं. निदेशक और यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव और सचिव दिव्यकांत शुक्ला प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नतीजे घोषित किए. वहीं इस साल परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार क्या देगी. 

मिल सकते हैं ये इनाम

हर साल बोर्ड परीक्षा में पहले स्थान में आनें वाले छात्रों को सरकार की तरफ से छात्रों को प्रोत्साहन मिला है. पिछली साल परिक्षा में पास होने वाले छात्रों को इनाम दिया गया था. वहीं इस साल अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्रों को नगद राशि दी जाएगी. पिछले साल यूपी सरकार ने टॉपर्स इनाम के लिए 4.73 करोड़ रुपये का बजट रखा था. साल 2023 के टॉपर्स को नकद राशि दी गई थी. 

10वीं के ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा

यूपीएमएसपी की तरफ से बताया गया कि इस साल  यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 10वीं  बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.  हालांकि, 1,84,986 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी थी. 

calender
20 April 2024, 02:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो