लड़का पतला निकला तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हा पक्ष ने रख दी शर्त

एटा के जलेसर में दुल्हन ने शादी के 24 घंटे पहले शादी करने से मना कर दिया. जिसके पीछे का कारण दुल्हन ने लड़का पतला बताया.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Etah News: एटा के जलेसर नगर से मोगल्ला सराय निवासी युवक की शादी 13 मार्च को होने वाली थी. लेकिन शादी के दिन पहले ही दुल्हन ने शादी करने ने इनकार कर दिया. जिसके बाद बात तहसील तक पहुंच गई. जहां पर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. 

शादी से क्यों किया मना?

दुल्हन ने शादी करने से जब इनकार किया तो इसके पीछे की वजह सुनकर आप भी हैरान हो जाएगे. दुल्हन ने लड़का पतला है कह कर शादी करने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद दो दिनों तक दोनों पक्षों में थाने से लेकर तहसील तक समझौता को लेकर बहस चलती रही. जिसके बाद गुरूवार को समझौता हुआ. 

लेन-देन कर रिश्ता खत्म

दोनों पक्षों में लेन-देन करके रिश्ता खत्म कर दिया. जिसके बाद तीन दिनों तक नगर में इस बात पर चर्चा चलती रही. लड़की का एक दिन पहले शादी से इन्कार करने का मामला गुरूवार की शाम करीब चार क्षेत्रीय विधायक संजीव दिवाकर के हस्तक्षेप पर खत्म हुआ

Topics

calender
15 March 2024, 07:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो