Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रेलवे विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां रेलवे के अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन पटरियों के बीच में ही खराब हो गई. जिसके बाद रेल कर्मचारियों के द्वारा ट्रेन को धक्का मारकर मेन लाइन से लूप लाइन में लाया गया. रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन को धक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है, जहां ट्रेन सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी. वायरल वीडियों में ट्रेन अचानक पटरी पर बिगड़ गई. रेलवे के अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन खराब हो गई. काफी कोशिश के बाद भी डीपीसी ट्रेन ठीक नहीं हो पाई. जिसके बाद काफी मशक्कत करने के बावजूद भी ट्रेन आगे नहीं बढ़ी. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ट्रेन को धक्का देकर आगे बढ़ाया.
ट्रेन के अचानक खराब होने से और ट्रेन भी प्रभावित होने लगी. डीपीसी ट्रेन को धक्का मारकर आगे बढ़ाया गया. वायरल वीडियो में ट्रेन को मेन लाइन से हटाकर लूप लाइन में लाया गया. जिसका आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
First Updated : Friday, 22 March 2024