Where are the Killers of Umesh Pal Case: कब तक पकड़े जाएंगे उमेश पाल के हत्यारे

Where are the Killers of Umesh Pal Case: विधायक उप- राज्यपाल के गवाह और वकिल रहे उमेशपाल की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई थी.

Where are the Killers of Umesh Pal Case: विधायक उप- राज्यपाल के गवाह और वकिल रहे उमेशपाल की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई थी. जिस मामले में अब ठंडक सी आ गई है और इस ठंडक से यूपी पुलिस बहुत सारे सवालों के घेरे में आ गई है. क्या यूपी पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हैं, क्या उनकी जांच का दायरा बस इतना ही था. अगर आरोपी ज्यादा शातिर हो तो उसे सचमुच पकड़ पाना मुश्किल होता है. ऐसे ही तमाम सवाल यूपी पुलिस पर खड़े हो गए हैं. शाहिता अशरफ की पत्नि जैनव और उसकी बहन आईशा और गुड्डू मुस्लिम ने यूपी पुलिस की सच्चाई बयां कर दी है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो